आपने फ़िल्में तो बहुत देखी होगी जिसमें कई फ़िल्में तो सुपरहिट होगी और कई एकदम फ्लॉप movies होगी लेकिन क्या आप जानते है भारत की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौनसी हैं, Top 10 highest grossing movie in india

Top 10 highest grossing movie in india
आज की इस पोस्ट में हम आपको (Top 10 highest grossing movie in india) 10 ऐसी फिल्म के बारें में बतायेंगे जिसमें अब तक यानी लाइफ टाइम सबसे ज्यादा कमाई की हैं –
10. सुल्तान
2016 में रिलीज हुई सलमान खान की की मूवी सुल्तान ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा collection किया जिसके कारण ये भारत में 9 वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई
145 करोड़ के बजट में बनी सलमान खान की सुल्तान मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ 623 करोड़ का बिजनेस किया था जिसके बाद यह 9 वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई।
यह भी पढ़ें- सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मे
9. बाहुबली
साउथ इंडियन मूवी बाहुबली ने बॉलीवुड की फ़िल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अलग कीर्तिमान रचा 180 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी कमाई के मामले मे कई फ़िल्मों पिछे छोड़ दिया
साउथ इंडियन मूवी के सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ विदेशों में भी अच्छी कमाई करी जिसके बाद बाहुबली का Worldwide Box Office Collection 650 करोड़ का हुआ
8. KGF Chapter 2
14 अप्रैल 2022 में रिलीज़ हुई केजीएफ़ चैप्टर 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी, इस फिल्म का क्रेज़ तो लोगो में केजीएफ़ चैप्टर 1 से ही हो रखा था जैसे ही यह फिल्म रिलीज़ हुए इसने तो बॉक्स ऑफिस पर आँधी ला दी इस फिल्म ने मात्र 7 दिन में 720.31 करोड़ का बिजनेस कर लिया और अभी भी इसका कलेक्शन जारी है आगे देखते है इसकी आँधी कहाँ जाकर रुकती है ।
7. 2 Point O (2.O)
रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर मूवी 2.o ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ग द र मचा दिया था, 500 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का बिजनेस किया था।
6. PK
19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई आमिर खान की मूवी PK ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, मात्र 85 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी Worldwide Box Office पर 854 का बिजनेस किया था।
5. Secret Superstar
2017 में रिलीज़ हुई आमिर खान की मूवी Secret Superstar एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई जिसने वर्ल्ड वाइड कमाई के मामले में तहलका मचा दिया था, इस मूवी नें WorldWide 977 करोड़ का Business किया था ।
4. बजरंगी भाईजान
साल 2015 में रिलीज़ हुई सलमाम खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, मात्र 90 करोड़ में बनी इस मूवी नें वर्ल्ड वाइड 990 करोड़ का Business किया था ।
3. RRR*
SS राजामौली के निर्देशन में बनी RRR जिसमें jr. NTR, रामचरण और अजय देवगन जैसे स्टार से सजीं इस मूवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक टोटल 1087 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है,
जिसके साथ ही यह मूवी 5 वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई और अभी हाल ही में यह मूवी रिलीज़ हुई है यानि कह नही सकते की यह मूवी कहा जाकर रुकेगी*
2. बाहुबली 2
बाहुबली 2 की सफलता का राज शायद ही कोई नहीं जनता होगा “कट्टपा नें बाहुबली को क्यों मारा” बाहुबली के 1st भाग को देखने के बाद यदि किसी की जुबान पर कोई वर्ड था तो सिर्फ यहीं डायलोग था,
बाहुबली 2 को 250 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 1810 करोड़ का business किया था जिसके साथ ही यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
1. दंगल
आमिर खान की यह मूवी 2016 में रिलीज़ हुई थी जिसको केवल 75 करोड़ के बजट में बनाया गया था, यह फिल्म रियल स्टोरी पर बनाई गई थी और इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 2024 करोड़ रूपये का Worldwide कलेक्शन किया था ।
तो आज की इस पोस्ट में आपने जाना की (Top 10 highest grossing movie in india) भारत 10 फिल्मे कौनसी है जिसने Worldwide बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है ।
Itís difficult to find knowledgeable people in this particular subject, however, you seem like you know what youíre talking about! Thanks