एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे चीन जैक मा को कैसे चीन सरकार ने बर्बाद कर दिया है आज वो हास्य पर खड़े है इसका सबसे बड़ा कारण है जैक मा का चाइना सरकार के खिलाफ बयानबाजी करना । अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा का वजूद अब धीरे-धीरे खत्म होते दिख रहा है । जैक मा को चीन सरकार खिलाफ बयानबाजी करना बहुत महंगा पड़ रहा है ।
जैक मा ने ऐसा क्या किया जिसके कारण ऐसा हुआ
किन्ही दिनो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे चाइना के बिजनेस मेन जैक मा की मुश्किले कम होने का नाम ही नहीं ले रही है इसका सबसे बड़ा कारण है की जैक मा का अपनी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करना, यह दिखाता है की चीन की तानाशाह सरकार अपने ही लोगो की सगी नहीं है साल 2020 में जैक मा को चीन की फ़ाइनेंशियल सिस्टम की आलोचना करना जैक मा को बहुत भारी पड़ रहा है, महज एक साल के भीतर उनकी आधी से ज्यादा दौलत घट चुकी है उनका कारोबार तबाह होने की कगार पर है अलीबाबा ग्रुप की वैल्यूएशन धीरे-धीरे गर्त में जा रही है ।
अलीबाबा ग्रुप का घटता मार्केट कैप
जानकारी के मुताबिक महज एक साल में अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग का मार्केट कैप 344 अरब डॉलर घटा है और Ant Group का वैल्यूएशन 470 अरब डॉलर से घटकर महज 108 अरब डॉलर रहा है देश के फ़ाइनेंशियल सिस्टम की आलोचना करने पर चीन की सरकार ने उनकी कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ।
जैक मा ने सरकार के खिलाफ क्या कहा
दरअसल जैक मा ने चीन की सरकार से व्यवसाय में नयी चिजे शुरू के प्रयास को दबाने की कोशिश न करने को कहा था इतना ही नही उन्होने वैश्विक बैंकिंग नियमो को बुजुर्गो का क्लब करार दे दिया था उनकी यह टिप्पणी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को रास नही आयी उसके बाद से ही जैक मा के बुरे दिन शुरू हो गए धीरे उनकी कंपनी को निशाना बनाया जाने लगा ।
किस तरह चीन की सरकार ने जैक को बर्बाद कर रही है
पहला निशाना बनी दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी Ant Group, साल 2020 में Ant ग्रुप का IPO आने वाला था लेकिन अंतिम समय में Ant ग्रुप का IPO Cancel हो गया, नवम्बर 2020 में Ant ग्रुप के करोड़ो डॉलर का IPO सस्पेंड कर दिया गया, अगर Ant Group का IPO आता तो उसकी वैल्यूएशन 34.5 अरब डॉलर की होती,
ब्लूमबर्ग के आकड़ों के अनुसार पिछले एक साल में पूरी दुनिया में शेयर होल्डर्स वैल्यू का सबसे ज्यादा नुकसान अलीबाबा ग्रुप को हुआ है वहीं अंत ग्रुप के IPO का कैन्सल होना जैक मा के नुकसान की सबसे बड़ी वजह बना है सूत्रों के हवाले से खबर है की Ant Group को कैन्सल करने आदेश सीधा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से आया था जिसके बाद कंपनी का कारोबार लगभग बर्बाद हो चुका है इसका असर जैक मा की Networth पर भी देखने को मिल रहा है ।
जैक मा की Networth भी हुई कम
साल 2020 तक जैक मा एशिया और चीन के सबसे बड़े रईस आदमी थे लेकिन हाल के दिनो में सब कुछ बदल गया है ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक आज जैक मा 45.9B डॉलर की नेटवर्थ के साथ 30 वें स्थान पर है, जैक मा एशिया के पांचवे और अपने चाइना के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है फिलहाल जोंग Shanshan चीन के सबसे अमीर शख्स है, Zong Shanshan 64.7B डॉलर के साथ 18वे पायदान पर है वहीं गौतम अदानी 78.1B डॉलर के साथ 13 वें नंबर पर है और 98.2B के साथ दुनिया में 11वें और एशिया के सबसे अमीर इंसान है ।
फिलहाल चीन की सरकार नें कंपनी के खिलाफ जांच तेज कर दी है और साथ ही उनके फिनटेक बिज़नेस को Restructure करने को कहा गया है 5 अक्टोबर 2021 के बाद से इसमें 30 फीसदी रिकवरी भी हुई थी लेकिन ये पिछले के अक्टोबर के लेवल से 43 फीसदी कम है अलीबाबा 5 नवम्बर 2021 को अपने वित्तीय नतीजो की घोषणा करेगी, अलीबाबा के शेयरो में गिरावट से जैक मा की नेटवर्थ भी गिरावट देखी गई है एक वक़्त था जब जैक मा नें रिलायंस इंडस्ट्री मालिक मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के नंबर वन रईस आदमी बने थे लेकिन आज भी अंबानी एशिया के नंबर वन और दुनिया के 11 सबसे अमीर शख्स है जबकि जैक मा दुनिया के 30 वें और एशिया में तीसरे नंबर पर आ गए है ।
An interesting discussion is definitely worth comment. Theres no doubt that that you ought to write more about this topic, it may not be a taboo subject but usually folks dont discuss such topics. To the next! Best wishes!!
Itís difficult to find knowledgeable people in this particular subject, however, you seem like you know what youíre talking about! Thanks