शाहिद कपूर अभी अपनी आने वाली फिल्म जर्सी का जोरों से प्रोमोशन कर रहे हैं ऐसे में जगह जगह इवेंट्स कर रहे है, कबीर सिंह के बाद यह शाहिद की दूसरी फिल्म है ।
दरअसल अभी शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी को लेकर काफी बिजी हैं इसी के बीच उन्होंने एक फोटो शूट करवाया है जिसमें वो काफी osm लग रहे है इसी के ऊपर कुछ सोशल मीडिया यूजर ने उनकी पोस्ट पर मजेदार comments करे है साथ ही मीरा राजपूत ने उनकी पोस्ट को लाइक भी किया है
शाहिद कपूर अपनी Upcoming फिल्म की तैयारी में जुटे हुए है अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है, इसी के बीच शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करी हैं जिसमें उनके outfit को देखकर लोगों ने काफी मजेदार Comments करे है उनकी पोस्ट पर। आइए हम आपको बताते है, तस्वीर देखिए।
एक गर्ल फैन्स ने लिखा कि “हाय मेरा कबीर सिंह” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “वो तो आप हो इसलिए जम रहीं हैं नहीं तो यह एकदम थर्ड क्लास डिजाइन लग रहीं हैं और एक यूजर ने लिखा कि “अब लड़के ल़डकियों के कपड़े पहनने लगे हैं” वही एक यूजर ने लिखा कि “आपके पेंट से तो मेरे तकिये के चार कवर बन जाएंगे आराम से”
बता दें शाहिद कपूर ने फिल्म कबीर सिंह के बाद कोई भी मूवी नहीं दी हैं अब जाकर वो फिल्म जर्सी में नजर आएंगे इसका प्रोमोशन भी काफी कर रहे है। जिस तरह लोगों ने फिल्म कबीर सिंह को प्यार दिया हैं क्या ऐसा ही प्रदर्शन फिल्म जर्सी कर पाएगी, अब सभी की निगाह इसी पर टिकी रहेगी।
तो दोस्तों आपको क्या लगता है क्या शाहिद कपूर की फ़िल्म जर्सी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल कर पाएगी, आप अपना सुझाव हमें जरूर दे।
Itís difficult to find knowledgeable people in this particular subject, however, you seem like you know what youíre talking about! Thanks