1983 वर्ल्डकप के फ़ाइनल मैच की यादें- भारत ने 1983 के फ़ाइनल मैच मे वेस्ट इंडीज को हराकर वर्ल्ड कप जीता था, उस मैच की कुछ बातें आपसे Share करेंगे जैसे की 1983 World cup के मैच मे भारत की Playing 11 क्या थी, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए थे, वेस्ट इंडीज ने कितने रन बनाए थे, मैच किस पिच पर हुआ था आदि ऐसी रोचक जानकारी आपसे Share करेंगे तो पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ना ।
1983 का वर्ल्ड कप भारत के लिए सबसे यादगार पल था, 1983 के वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मे जब भारत उतरा था तब हर कोई वेस्ट इंडीज की बात कर रहा था ओर सभी वेस्ट इंडीज को ही जीत का दावेदार मान रहे थे, लेकिन कहते है न क्रिकेट मे कुछ भी हो सकता है ।
![]() |
India vs West Indies 1983 world cup final Match |
तो चलिए आज हम आपको 1983 के वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच से जुड़ी हर खबर से आपको रूबरू करवाते है –
1983 वर्ल्डकप का फ़ाइनल मैच कब व कहा पर हुआ था ?
1983 के वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच इंग्लैंड के Lord’s के मैदान लंदन मे हुआ था उस दिन शनिवार था और तारीख 25 जून थी ।
1983 के वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मे किस टीम ने टॉस जीता था ?
1983 के वर्ल्डकप के फ़ाइनल मैच मे वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था और पहले बॉलिंग का फैसला किया था और भारत को पहले बैटिंग करनी थी ।
1983 वर्ल्डकप के फ़ाइनल मैच मे अंपायर कौन-कौन थे ?
1983 के वर्ल्डकप मैच मे अंपायर Dickie Bird, Barrie Meyer थे जिन्होने 1983 वर्ल्डकप के फ़ाइनल मैच मे अंपायरिंग की थी ।
1983 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच मे भारत की Playing 11 मे कौन-कौन थे ?
1983 के फ़ाइनल मैच मे भारत की Playing11–
Sunil Gavaskar, Kris Srikkanth, Mohinder Amarnath, Yashpal Sharma, Sandeep Patil, Kapil Dev(C), Kirti Azad, Roger Binny, Madan Lal, Syed Kirmani (wk), Balwinder Sandhu
1983 के वर्ल्डकप के फ़ाइनल मैच मे वेस्ट इंडीज की Playing11 क्या थी ?
वेस्टइंडीज की Playing 11–
Gordon Greenidge, Desmond Haynes, Sir Viv Richards, Clive Lloyd (c), Larry Gomes, Faoud Bacchus, Jeff Dujon (wk), Malcolm Marshall, Andy Roberts, Joel Garner, Michael Holding
1983 वर्ल्डकप के फ़ाइनल मैच मे India Vs West Indies Scoreboard
इस मैच मे India ने पहले खेलते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे जो India Vs West Indies का Scoreboard कुछ इस प्रकार है-
Note- Zoom करने के लिए Scoreboard पर क्लिक करे-