इस पार्टटाइम गेंदबाज ने तोड़ी किवी बल्लेबाजों की कमर |#IndvsNZ 2nd T-20 Match

NewZealand में चल रहे NZ Vs Ind टी-20 सीरिज़ के दुसरे मैच को भारत ने 65 रनों जीता, इस मैच के हीरो रहे Suryakumar यादव ने 51गेंदों में 111 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदोलत इंडिया ने NewZealand को 191 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी Newzealand टीम सिर्फ 126 रनों पर ढेर हो गयी |

भारत की हुई ख़राब शुरुआत

NewZealand ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो फैसला इनका गलत साबित हुआ, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाये, शुरुआत में भारत बल्लेबाजी कुछ खास नही रही, ओपनिंग करने उतरे इशान किशन और रिषभ पन्त नें इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नही किया, रिषभ पन्त सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए,

जिसके बाद इशान किशन और सूर्य कुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला, हालाँकि ईशान किशन इस मैच में बड़ा स्कोर नही बना पाए और मात्र 31 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रन मशीन सूर्या कुमार यादव ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी और NewZealand के गेंदबाजो की जमकर क्लास लगायी, सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के मारें और अपना दूसरा अंतराष्ट्रीय टी-20 शतक लगाया |

इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था, इंडिया ने इस मैच में 191 रनों का स्कोर बोर्ड लगाया, इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी Newzealand की शुरुआत काफी ख़राब रही, Newzealand का पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने विकेट ले लिया, इसके बाद Devon Conway और केन विलियम्सन ने न्यूज़ीलैण्ड की पारी को सँभालने की कोशिश करी और दुसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी करी, उसके बाद लगातार न्यूज़ीलैण्ड के विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नही हुई लेकिन एक छोर पर कप्तान केन विलियम्सन खड़े रहे है.

भारत ने इस मैच में की शानदार गेंदबाजी

पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाजो की भारतीय गेंदबाजो ने जमकर क्लास लगायी इस मैच में भारतीय गेंदबाजो ने किवी बल्लेबाजो को पुरे 20 ओवर खेलने तक का मौका नही दिया इस मैच में किवी कप्तान अंत तक जूझते रहे लेकिन कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजो के सामने नही टिका,

इस मैच में भारतीय All Rounder दीपक हुड्डा ने जबरदस्त गेंदबाजी की जिसने किवी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, दीपक हुड्डा ने मात्र 2.5 ओवर में सिर्फ 10 देकर 4 विकेट झटके जो उनका टी-20 में अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है |

पहला मैच बारिश से धुला

3 मैचो की सिरीज़ में यह दूसरा T-20 मैच था, इससे पहले Wellington वाले मैच में बिना 1 गेंद फैके बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया, इस सीरिज़ में भारत एक जीत के साथ 0-1 से आगे है, अब तीसरा टी-20 मैच 22 नवम्बर को McLean Park, Napier में भारतीय मानक समय अनुसार दोपहर 12:00 खेला जायेगा,

यह मैच इंडिया के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है अगर तीसरा टी-20 मैच टीम इंडिया जीत जाती है तो 0-2 यह सीरिज अपने नाम कर लेगी, इससे पहले भी इंडिया ने न्यूज़ीलैण्ड को उसी के घर में तरह हराया था|

हार्दिक पंड्या के लिए यह सीरिज रहने वाली खास

अगर हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत यह सीरिज जीतता है तो, पंड्या की कप्तानी में लगातार 2 टी-20 सीरीज जितने का मौका होगा, साथ ही पंड्या को टी -20 का नियमित कप्तान बनने का मौका मिल सकता है, हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात जोयन्ट्स को आईपीएल का ख़िताब भी दिलवाया था, जिसके कारण पंड्या का नाम टी-20 की कप्तानी में सबसे ऊपर है

Recent Articles

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

NewZealand में चल रहे NZ Vs Ind टी-20 सीरिज़ के दुसरे मैच को भारत ने 65 रनों जीता, इस मैच के हीरो रहे Suryakumar यादव ने 51गेंदों में 111 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदोलत इंडिया ने NewZealand को 191 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी Newzealand टीम सिर्फ 126 रनों पर ढेर हो गयी |

भारत की हुई ख़राब शुरुआत

NewZealand ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो फैसला इनका गलत साबित हुआ, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाये, शुरुआत में भारत बल्लेबाजी कुछ खास नही रही, ओपनिंग करने उतरे इशान किशन और रिषभ पन्त नें इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नही किया, रिषभ पन्त सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए,

जिसके बाद इशान किशन और सूर्य कुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला, हालाँकि ईशान किशन इस मैच में बड़ा स्कोर नही बना पाए और मात्र 31 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रन मशीन सूर्या कुमार यादव ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी और NewZealand के गेंदबाजो की जमकर क्लास लगायी, सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के मारें और अपना दूसरा अंतराष्ट्रीय टी-20 शतक लगाया |

इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था, इंडिया ने इस मैच में 191 रनों का स्कोर बोर्ड लगाया, इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी Newzealand की शुरुआत काफी ख़राब रही, Newzealand का पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने विकेट ले लिया, इसके बाद Devon Conway और केन विलियम्सन ने न्यूज़ीलैण्ड की पारी को सँभालने की कोशिश करी और दुसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी करी, उसके बाद लगातार न्यूज़ीलैण्ड के विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नही हुई लेकिन एक छोर पर कप्तान केन विलियम्सन खड़े रहे है.

भारत ने इस मैच में की शानदार गेंदबाजी

पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाजो की भारतीय गेंदबाजो ने जमकर क्लास लगायी इस मैच में भारतीय गेंदबाजो ने किवी बल्लेबाजो को पुरे 20 ओवर खेलने तक का मौका नही दिया इस मैच में किवी कप्तान अंत तक जूझते रहे लेकिन कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजो के सामने नही टिका,

इस मैच में भारतीय All Rounder दीपक हुड्डा ने जबरदस्त गेंदबाजी की जिसने किवी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, दीपक हुड्डा ने मात्र 2.5 ओवर में सिर्फ 10 देकर 4 विकेट झटके जो उनका टी-20 में अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है |

पहला मैच बारिश से धुला

3 मैचो की सिरीज़ में यह दूसरा T-20 मैच था, इससे पहले Wellington वाले मैच में बिना 1 गेंद फैके बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया, इस सीरिज़ में भारत एक जीत के साथ 0-1 से आगे है, अब तीसरा टी-20 मैच 22 नवम्बर को McLean Park, Napier में भारतीय मानक समय अनुसार दोपहर 12:00 खेला जायेगा,

यह मैच इंडिया के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है अगर तीसरा टी-20 मैच टीम इंडिया जीत जाती है तो 0-2 यह सीरिज अपने नाम कर लेगी, इससे पहले भी इंडिया ने न्यूज़ीलैण्ड को उसी के घर में तरह हराया था|

हार्दिक पंड्या के लिए यह सीरिज रहने वाली खास

अगर हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत यह सीरिज जीतता है तो, पंड्या की कप्तानी में लगातार 2 टी-20 सीरीज जितने का मौका होगा, साथ ही पंड्या को टी -20 का नियमित कप्तान बनने का मौका मिल सकता है, हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात जोयन्ट्स को आईपीएल का ख़िताब भी दिलवाया था, जिसके कारण पंड्या का नाम टी-20 की कप्तानी में सबसे ऊपर है