क्या आपको पता है Backlinks Kya hai. इसमे Dofollow और Nofollow Backlinks Kya Hote है और कैसे हम इन Backlink को बना सकते है, SEO के लिए Backlinks क्यों जरूरी होता ये सारी जानकारी जानेंगे हम इस पोस्ट में ।
आज के इस पोस्ट हम बात करेंगे Backlinks के बारे में जिसमे हम सीखेंगे Backlinks और उसके टाइप Dofollow Backlinks और NoFollow Backlinks के बारे में और साथ ही Backlink को कैसे क्रिएट करते है।
दोस्तो इससे पहले हमने जाना था की SEO क्या होता है और यह हमारी वैबसाइट के लिए क्यों जरूरी होता है अगर आपने SEO वाली पोस्ट नहीं पढ़ी तो आपको पहले वो जानना जरूरी है।
दोस्तो जैसा की हम जानते है किसी भी साइट के SEO के लिए Backlinks बहुत जरूरी होता है। Backlinks के बिना किसी भी साइट के पोस्ट को रैंक होने में बहुत मुश्किल होती है।
Backlinks के दुरुपयोग के कारण गूगल पहली जैसी प्राथमिकता Backlinks को अब नहीं देता है ।
लेकिन फिर भी Backlinks उतना ही पोपुलर है जितना पहले था क्योंकि मान लीजिये जब बहुत-सी साइट जब एक जैसा ही कंटैंट को पोस्ट करती है तब उनमें Backlinks का ही रोल होता है उनकी Ranking में।
आपकी साइट पर High क्वालिटी Backlinks है तो यह आपको मदद करेगी आपकी रैंक को improve करने में । तो आप समझ गए होंगे की क्यों Backlinks हमारी साइट के SEO के लिए जरूरी होता है और इसकी इम्पॉर्टेन्स क्यों पहले की तरह अब भी है ।
तो चलिये हम सीखते है की Backlinks क्या है और इसके टाइप Dofollow Backlinks और Nofollow Backlinks और इसकी क्या Importance हमारी साइट के लिए और कैसे आप ये Backlinks बना सकते है इस बारे में हम बात करेंगे इस पोस्ट में ।

इस पोस्ट में आप क्या जानेंगे ?
1.Backlink क्या है ?
अगर किसी दूसरी वैबसाइट का लिंक हम अपने वैबसाइट पर दे या फिर हमारी साइट को किसी दूसरी साइट से लिंक मिले उसे Backlink कहते है ।
आपको सर्च इंजिन में रैंक करना है तो उसके लिए Backlink एक इंपोर्टेंट Factor है। Search इंजन Backlink को एक Reference के तौर पर Use करता है ।
यदि आपके वैबसाइट पर अच्छे High Quality Backlink है तो गूगल की नजर में आपका साइट पोपुलर है और दूसरी साइट भी आपकी साइट को Recommend करती है । इस स्थिति में गूगल आपकी साइट के पोस्ट को रैंक को ऊपर करेगी ।
यानि सिम्पल भाषा में आपकी साइट पर जितनी ज्यादा High Quality Backlink होगी Search Engine में आपका ब्लॉग उतना ही ज्यादा रैंक करेगा ।
अगर हम Backlinks के Types की बात करें तो यह दो प्रकार के होते है –
– Dofollow Backlinks
– Nofollow Backinks
2.Dofollow Backlink क्या है ?
Dofollow Backlinks हमारे SEO के लिए बहुत जरूरी होता है हालांकि पहले के मुक़ाबले तो हम नहीं कह सकते लेकिन फिर भी इसकी इम्पॉर्टेन्स उतनी ही है जितनी पहले थी, आज भी बहुत से ब्लॉगर इसी ट्रिक से अपने ब्लॉग को सर्च इंजिन में रैंक करवाते है ।
क्या आपको पता है Dofollow Backlink कैसे बनाते है, हम आपको इस पोस्ट मे बताएँगे की इसे कैसे बनाते है ।
जिसमे आप किसी अपने ब्लॉग से संबधित साइट में अपना एक पोस्ट पब्लिश कर सकते है और उस साइट से Backlinks हासिल कर सकते है।
(A) Guest Post कैसे करे ?
गेस्ट पोस्ट वह होता है जिसमे आप किसी और की वैबसाइट के लिए Post लिखते हो उसे गेस्ट पोस्ट कहते है। पहले आप किसी टॉपिक पर Unique कंटैंट लिखकर तैयार रखो
फिर आपको सबसे पहले उस वैबसाइट ओनर से Permission लेनी होती है, की में आपकी साइट के लिए किसी (जिस टॉपिक पर आपने कंटैंट लिखा है) टॉपिक पर पोस्ट लिख सकता हूँ,
ध्यान रखे आप अपना कंटैंट उस वैबसाइट को दे जिसकी Domain Authority (DA) और Page Authority (PA) High हो जिससे आपको High Quality Dofollow Backlinks मिलेगा,
(B) Directory Submission
आप अगर Google में टाइप करेंगे तो आपको एसे हजारो Directories मिल जाएंगे जिससे आप Dofollow Backlinks पा सकते है ।
(C) Dofollow Comment कैसे करे ?
Dofollow Backlinks के लिए तीसरा तरीका है Dofollow Comment
Normaly हम किसी साइट में कमेंट करते है वो Nofollow Backlink होता है लेकिन कई बार हमे वहाँ से Dofollow Backlink भी मिल जाते है
4. Dofollow Backlinks का कहाँ इस्तेमाल करे
जैसा की हमने जाना की हम Dofollow Backlinks कैसे ले सकते है लेकिन किसी को Dofollow Link देना हो तो कैसे और क्यों दे यह जानेंगे ।
अगर आप किसी High Quality Website का लिंक अपने ब्लॉग में दे रहे है या फिर किसी और ब्लॉग के टेक्स्ट या Image को कॉपी रहे है तो इसके Reference के तौर पर उस वैबसाइट को Dofollow लिंक दे सकते है।
5. Nofollow Backlink क्या है ?
सर्च इंजिन के द्वारा Nofollow Backlinks को इग्नोर कर देने पर यह मत समझयेगा की इसकी कोई इम्पॉर्टेन्स नहीं, Nofollow Backlinks की Importance को हम आगे जानेंगे।
👉 Nofollow link कुछ इस प्रकार का है –
6. Nofollow Backlinks कैसे बनाये?
क्या आपको पता है Nofollow Backlinks कैसे बनाते है, जैसा की हमने आपको बताया Nofollow Backlinks आप दूसरी साइट में कमेंट करके बना सकते है ।
इसके अलावा जो भी आप Social Share करते है जैसे की Facebook, Twitter, Whatsaap, Instagram, You tube आदि पर आप जो लिंक डालते है उससे आपको Nofollow Backlink मिलते है ।
Nofollow Backlinks आप Low Quality Website जैसे Porn, Casino Etc. को दे सकते है या फिर किसी Unrelated साइट को जैसे की मान लीजिय आपका ब्लॉग Technology से संबन्धित है और आपने किसी कूकिंग वैबसाइट का लिंक दिया है ।
इसके आलवा और एक इंपोर्टेंट चीज है आप अपनी साइट में जो भी Affiliate Link दे रहे है उसे आप Nofollow Backink ही दे ।
अब Affiliate Link क्या होते है वो तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो यहाँ Affiliate क्या होता है पर क्लिक करके जान सकते है।
8. Dofollow Backlinks और Nofollow Backlinks का Combination कितना होना चाहिए?
इन सब को जानने के बाद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की Backlinks में Dofollow Backlinks हमारी पोस्ट को रैंक करवाने में मदद करते है लेकिन क्या Nofollow Backlinks भी हमारी पोस्ट को रैंक करवाने में मदद करते है ?
9. क्या Nofollow Backlinks रैंकिंग में मदद करते हैं?
Dofollow Backlinks व Nofollow Backlinks दोनों अलग अलग तरह की होती हैं और इनकी उपयोगिता भी अलग अलग होती है।
Page की Ranking के लिए Nofollow links उपयोगी नहीं होते हैं क्योंकि वह कुछ भी सहयोग नहीं करते।
तो दोस्तों, अब आपको समझ में आ गया होगा कि Nofollow Backlinks क्या होती हैं, इसका कहाँ इस्तेमाल करना चाहिए
हालांकि ये Backlinks इतनी ज्यादा महत्व वाली नहीं होती हैं और कोई भी सर्च इंजिन इनको इतना ज्यादा महत्व नही देता है,
10. NoFollow Backlinks के क्या फायदे है ?
- Boost Traffic –
क्योंकि जब कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो वह सीधा हमारी साइट पर रिडायरेक्ट होगा इससे हमारी साइट पर ट्रैफिक बदेगा ।
- Dofollow और Nofollow Backlinks का Combination
इस पोस्ट का पूरा सारांश यह है की आपको Dofollow Backlinks के साथ साथ Nofollow Backlinks पर भी बनाने चाहिए क्योंकि ये SEO और आपकी वेबसाइट को ग्रोथ करने के लिए जरूरी हैं।
तो फ्रेंड्स हमने आपको इस पोस्ट में वो सारी जानकारी देने की कोशिश की है जो आप जानना चाहते है अगर आपको इसमे कुछ भी ऐसी चीज है जो समझ में नहीं आई हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में सवाल कर सकते है।