HDFC Bank में Online Saving Account कैसे खोलें

क्या आप जानना चाहते की HDFC Bank में Online Saving Account कैसे खोलें वो भी सिर्फ अपने मोबाइल या लैपटॉप से तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको HDFC Bank में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना सिखायेंगे तो चाहिये शुरू करते है –

अगर किसी प्राइवेट बैंक की बात की जाये तो HDFC बैंक ही सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि HDFC Bank की सर्विस सबसे अच्छी मानी जाती है इस सेविंग अकाउंट को ऑनलाइन खोलना काफी आसान है आप इसको केवल 10 से 15 मिनट में खोलें सकते है और विडियो KYC के माध्यम से आप घर बैठे KYC कर सकते है इसके लिए आपको HDFC बैंक की ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है तो आइये जानते है HDFC Bank में Online Saving Account कैसे खोलें, इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप से समझायेंगे जिससे ऑनलाइन अकाउंट खोलने में आसानी हो –

Zero (0) बैलेंस के साथ HDFC Bank में Online Saving Account कैसे खोलें

HDFC Bank में Online Saving Account खोलने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स अपने पास पहले से रख ले (HDFC Bank में Online Saving Account कैसे खोलें) जैसे आपका आधार कार्ड, पहचान प्रमाण कार्ड | यहाँ पर हमने आपको स्टेप by स्टेप HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने की पूरी जानकारी दी है इस प्रोसेस के साथ चलते हुए आप अपना खाता आसानी से खोल सकते हो-

HDFC Bank में Online Saving Account कैसे खोलें
HDFC Bank में Online Saving Account कैसे खोलें

1. सबसे पहले आप HDFC Bank की Official वेबसाइट पर जाएँ

HDFC में Insta Account खोलने के लिए आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें, इसके हमने आपको यहाँ पर HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया है जिससे आपको आसानी हो इसलिए आप यहाँ क्लिक (HDFC Bank Online Saving Account) करके Official वेबसाइट पर जा सकते है |

2. Open Your Account Now पर क्लिक करें

जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे वहां पर Open Your Account लिखा होगा |

3. अपने मोबाइल नंबर और Pan कार्ड नंबर/Date Of Birth डालें

आप जैसे ही ओपन अकाउंट पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपने मोबाइल नंबर डालने होंगे इसके बाद आपको पैन कार्ड है या आपको अपनी Date ऑफ़ Birth डाल डालनी होगी| इसके आपको निचे इनकी Term and Condition होगी उसको एक्सेप्ट करके Continue पर क्लिक करना है |

4. अपना पहचान प्रमाण डालें

अब आपसे आपका पहचान प्रमाण माँगा जायेगा KYC के लिए तो आप वहां पर अपना आधार कार्ड को सेलेक्ट करके आधार कार्ड नंबर डालने होंगे अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप अपना ड्राइविंग Licience, पासपोर्ट या वोटर ID को डाल सकते है लेकिन यदि आप अपना आधार कार्ड डालते है तो आपको HDFC की ब्रांच नही जाना पड़ेगा और आपका अकाउंट बिना ब्रांच जाये ही ओपन हो जायेगा,

इसमें आपको वेलकम किट भी मिलेगा जिसमे डेबिट कार्ड और चेक बुक भी होगी जो की आपके आधार कार्ड पर लिखे पत्ते पर भेज दी जाएगी, अब आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा |

5. अपना आधार Verify करवाये

जब आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आप Continue करेंगे तब आपका आधार कार्ड जिस फोन नंबर से लिंक होगा उस पर आपके पास एक OTP आएगा जिसको Verify करना होगा अगर OTP नही आता है तो एक बार Resend Option पर क्लिक करें याद रहे जिस फ़ोन नंबर पर आपका आधार कार्ड लिंक है सिर्फ उसी पर OTP आयेंगे |

6. Account Type Select करें

जैसे ही आप अपना आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करोगे उसके बाद आपको अपना अकाउंट टाइप Choose करना होगा की आप किस टाइप का account ओपन करना चाहते है जैसेकी सैलरी अकाउंट, करेंट Account या सेविंग account तो आपको यहाँ पर सेविंग Account पर क्लिक करना है और Continue करना है |

7. Branch सेलेक्ट करें

अब आपको अपनी ब्रांच सेलेक्ट करना है आप जहाँ चाहे अपनी ब्रांच सेलेक्ट कर सकते है लेकिन अच्छा रहेगा की आप अपने आस पास की ब्रांच को सेलेक्ट करेंताकि जब कभी आपको ब्रांच विजिट करनी पड़ें तब आपको आसानी हो, इसमें सबसे पहले आपको स्टेट सेलेक्ट करना होगा इसके बाद सिटी और फिर ब्रांच नाम को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको अपने खाते में कितने पैसे मेंटेन करने है उसकी डिटेल आएगी तो आपका account रेगुलर सेविंग account है तो आपको 5000 रूपए हर महीने मेंटेन करने होंगे|

8. व्यक्तिगत जानकारी भरें

इस स्टेप के अन्दर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जिसमे सबसे पहले आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा, फोटो अपलोड करने के बाद आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस और Date Of Birth डालनी होगी इसके बाद आपकी शादी का विवरण पूछा जायेगा की आपकी शादी हो रखी है की यह भरने के बाद आपको अपने पिताजी और माताजी का नाम इंटर करना होगा |

यह सब भरने के बाद आपको अपने Account संबधित सुविधाओ के बारें में भरना होगा इसमें जैसे की आपको अगर ईमेल स्टेट मेंट चाहिये तो आपको उसे इनेबल करना होगा जिससे आपको हर महीने ईमेल स्टेटमेंट मिलता रहेगा और इसके बाद आप इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के Option को भी इनेबल करे, इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालने होंगे और पैन कार्ड अपलोड करना होगा |

9. एड्रेस/पत्ता डालें

इस स्टेप में आपको आपको अपना एड्रेस डालना होगा। इसमें आपके आधार कार्ड के अन्दर जो भी एड्रेस होगा वो अपने आप ऑटोमेटिक आ जायेगा। आधार कार्ड में आपका परमानेंट एड्रेस दिया है उड़े सेलेक्ट करें और जो एड्रेस आप भरोगे उसी एड्रेस पर बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड और चेक भेजेगी आप अपना एड्रेस विवरण को ध्यान से भरकर आगे बढ़ें।

10. अपना व्यावसायिक विवरण भरें

अब इसमें आपको अपना व्यावसायिक विवरण भरना है। इसमें आप सेल्फ एंप्लॉयड का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है, आप Self एंप्लॉयड करते हैं तब Nature Of Business क्या है उसे select करना होगा। इसके बाद आपका Income सोर्स क्या है और आपकी ग्रॉस एनुअल इनकम कितनी है ये सब भरना होगा, इन सभी डिटेल को भरने के बाद Continue पर क्लिक करें। इसके बाद यहां आधार कार्ड को आईडी और एड्रेस दोनों के लिए देना चाहते हैं तो इसे Select करके Continue करें।

11. नॉमिनी की डिटेल भरें

इस स्टेप में आपको नॉमिनी डिटेल भरनी होगी किसी भी सेविंग Account के लिए नॉमिनी बहुत जरुरी है क्योंकि नॉमिनी आपका सेविंग अकाउंट का दूसरा मालिक होता है, नॉमिनी आप किसी को भी रख सकते है जिस पर भरोसा रखते है |

नॉमिनी की डिटेल्स भरने के लिए आपको उसकी date of birth और उसका एड्रेस डालना होगा और उनका आपके साथ क्या Relationship है वो डालना होगा, नॉमिनी की डिटेल्स भरने के बाद आपको Continue करना है, याद रखे की आप कभी भी अपना नॉमिनी Change कर सकते है |

12. KYC वेरिफिकेशन करवाये

स्टेप में आपको KYC वेरिफिकेशन करवाना होगा इसमें आप दो तरके से KYC करवा सकते है पहला तरीका है की आप विडियो KYC करवा सकते है और दूसरा तरीका है की आप ब्रांच जाकर KYC करवा सकते है इसमें पहला तरीका काफी अच्छा है जिसमे आप घर बैठे -बैठे आप KYC करवा सकते है, विडियो KYC में HDFC बैंक के कर्मचारी विडियो कल के जरिये KYC पूर्ण करवाने में मदद करेंगे|

विडियो KYC करवाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें-

विडियो KYC करवाते समय ध्यान रखे जिस आप KYC करवा रहे है उस दिन बैंक की छुट्टी न हो यानि वर्किंग दिन होना चाहिये, और सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक आप KYC के लिए विडियो कॉल कर सकते है और जिस रूम में आप अपनी विडियो के जरिये KYC करवा रहे है वहां लाइटिंग सही होनी चाहिये यानि अँधेरा नही होना चाहिये और ओरिजनल पैन कार्ड आपके हाथ में होना चाहिये और एक खली कागज आपके पास होना चाहिये जिसमे आपको Sign करना होगा |

13. HDFC में Internet Banking कैसे शुरू करें

HDFC Bank में Internet बैंकिंग शुरू करने के लिए आपको जो Customer ID है उसके जरिये आप इन्टरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते है इसको ओपन करने के लिए HDFC Bank की Official वेबसाइट पर जाना होगा, वहां जाने के बाद आपको लॉग इन करना होगा, लॉग इन पेज में आपको कस्टमर ID डालनी होगी जिसके बाद आपको फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा |

इसके बाद आपको दोबारा कस्टमर ID डालनी है इसके बाद वहां पर एक आप्शन आएगा की क्या आप की “क्या आप पासवर्ड बनाना चाहते है ” उसको सेलेक्ट करें इसके बाद आपके ईमेल ID और फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालने के बाद Continue करें और अपना पासवर्ड सेलेक्ट करें और उसका प्रोसेस पूरा करें |

पासवर्ड सेट करने के बाद वापस Netbaking लॉग इन पर आ जाये और जो पासवर्ड आपने बनाया उसको डालकर लॉग इन हो जाएँ लोग इन होने के बाद आप HDFC bank की Net Banking सेवा का लाभ उठा सकते है

आपने क्या सीखा

HDFC Bank में Online Saving Account कैसे खोलें– इस पोस्ट में आज आपने ऑनलाइन HDFC बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना सीखा अब आप अपने घर में किसी का भी HDFC Bank में Online Zero Balance Saving account खोल सकते है आशा करता हूँ आपको हमारें द्वारा लिखी गई पोस्ट (HDFC Bank में Online Saving Account कैसे खोलें) से आपकी हेल्प हुई होगी |

Also, Read-

SBI Bank Se Home Loan Kaise Le 2022 में

Open SBI Saving Account Online

New SBI Customer Care Number And Email ID

Recent Articles

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here