Modi Vs Rahul Gandhi: आज का हमारा सवाल है की आने वाले लोकसभा चुनावों में राहुल गाँधी मोदी सरकार को टक्कर दे पाएंगे क्योंकि जिस तरह राहुल गाँधी की भारत जोड़ों यात्रा चल रही है उसको देखते हुए बीजेपी के लिए खतरे की घंटी जरुर साबित हो सकती है |
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा लगभग आधे भारत को कवर करके आगे निकल चुकी है अभी तक इस यात्रा को काफी लोगो ने सपोर्ट किया है, इस यात्रा में बड़े-बड़े राजनेता से लेकर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी ने भाग लिया और इस यात्रा को सपोर्ट किया है और उनकी यात्रा में में हजारों लोग साथ चलते है और उनको सपोर्ट कर रहे है|
Contents
कन्याकुमारी से शुरू करी थी राहुल गाँधी नें भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गाँधी की यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो आज लगभग भारत को आधा कवर कर चुकी है, इस यात्रा के दौरान कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी भारत को काफी करीब से जानने और समझने की कोशिश कर रहे है, राहुल गाँधी के Youtube चैनल और ट्विटर Account पर डेली Bharat Jodo Yatra के विडियो और फोटो share किये जाते है जिससे वो अधिक से अधिक लोगो तक अपना Message पहुचाने की कोशिश कर रहे है |
बॉलीवुड का भी मिल रहा है साथ
Actors in Bharat Jodo Yatra: राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक कई एक्टर शामिल हुए है जैसे पूजा भट्ट, सुशांत सिंह, अमोल पालेकर, रिया सेन, रश्मि देसाई समेत कई एक्टर ने Bharat Jodo Yatra में भाग लिया था जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पैसा देकर एक्टर्स बुलाने का आरोप भी लगाया था,
एक बिना नाम वाला Whatsapp मैसेज फॉरवर्ड किया गया जिसमे लिखा था की अभिनेता अपनी पेमेंट के अनुसार राहुल गाँधी के साथ 15 मिनट तक चलने के लिए समय चुन सकते है, हालाँकि कांग्रेस ने इन सब आरोपों को झूठा बताया और बीजेपी को ऐसी फेक न्यूज़ फ़ैलाने वाली पार्टी बताया |
यह भी पढ़े –
क्या आम आदमी पार्टी कर रही है कांग्रेस का सफाया ?
कांग्रेस सोशल मीडिया का भी ले रही है सहारा
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है जिस तरह बीजेपी की IT टीम वर्क करती है उसी प्रकार अब कांग्रेस काम कर रही ही है और हर दिन राहुल गाँधी अपनी यात्रा से जुड़ा अनुभव सोशल मीडिया पर Share कर रहे है –
क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी मोदी सरकार को दे पाएंगे चुनौती
जब से राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है तब से कांग्रेस को फिर से उठने की एक उम्मीद जगी है की शायद आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी Vs कांग्रेस में तगड़ा मुकाबला हो सकता है| राजनितिक विशेषज्ञों के अनुसार कांग्रेस को भारत जोड़ो से फायदा जरुर होगा लेकिन यह कहना मुश्किल है की वापस सत्ता में आ जाएँ क्योंकि अब मैदान में सिर्फ बीजेपी-कांग्रेस नही है अन्य छोटे-छोटे दल भी है जो इनका काम बिगाड़ सकते है |
अगर अन्य छोटे दल चुनावों में लड़ते है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही उठाना पड़ेगा क्योंकि जिस तरह आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, तर्न्मुल कांग्रेस अपना विस्तार कर रही है उसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है |
इसका उदहारण आप देहली, पंजाब में हुए चुनावो से देख सकते है की किस तरह आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का सूपड़ा साप कर दिया, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले चुनाव कांग्रेस के लिए आसान नही होने वालें है |