महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा हमेशा अपने Tweets की वजह से सुर्ख़ियों में रहते है, और अपने tweet से सबका दिल जीत लेते है, अभी हाल ही फीफा वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच संपन्न हुआ जिसको लेकर आनंद महिंद्रा ने अपना अनुभव शेयर किया
आनंद महिंद्रा फीफा World cup के फाइनल मैच में शेयर किया अपना अनुभव
अभी हाल ही में फुटबॉल मैच का फाइनल मैच हुआ उस दौरान आनंद महिंद्रा अपने घर पर टीवी पर इस मैच को देख रहे थे, आनंद महिंद्रा ने Tweet किया की मेरे फ्रांसीसी दामाद जो “अल्लेज लेस ब्लूस” चिल्ला रहे हैं और मेरे मैक्सिकन दामाद जो “वामोस अर्जेंटीना” का जाप कर रहे हैं,
यह दोनों अलग अलग टीमों को सपोर्ट कर रहे है, मेरे एक (Son in Law) दामाद फ्रांस को सपोर्ट कर रहे है तो दुसरे दामाद अर्जेंटीना को सपोर्ट कर रहे है, और में इन दोनों के बीच चुपचाप बैठकर WC का फाइनल मैच देख रहा हूँ और चक दे इंडिया फुसफुसा रहा हूँ
आपको बता दे हाल में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा Worldcup का फाइनल मैच हुआ जिसमे अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनेल्टी शूटआउट में 4-2 के अन्तराल से हरा दिया और अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा वर्ल्डकप अपने नाम किया,